India's import of arms decreased by 33 per cent between 2011-15 and 2016-20 and Russia was the most affected supplier, according to a report released on Monday by Stockholm-based defence think-tank SIPRI. It said the drop in Indian arms imports seemed to have been the result of the country's complex procurement processes combined with an attempt to reduce its dependence on Russian arms.
पीएम मोदी का मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का सपना अब रंग लाने लगा है. कई मामलों में भारत की विदेश पर निर्भरता कम हो रहा है. इसमें सबसे अहम भूमिक है रक्षा क्षेत्र का. जिसमें भारत का आयात 33 फीसदी तक कम हो गया है. एक तरफ देश की सेना का आधूनिकीकरण तेजी से हो रहा है तो दूसरी तरफ हथियारों और अन्य रक्षा सामग्रियों का आयात कम हो रहा है. जी हां...ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि स्टॉकहोम के रक्षा थिंक टैंक सिपरी द्वारा जारी रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है.
#IndiaArmsImport #Russia #America #OneindiaHindi